घर की चौखट पर मिला शव, एसपी एफएसएल टीम के साथ पहुँची मौके पर, हत्या या आत्महत्या मिस्ट्री सुलझाने में लगी पुलिस

R. खबर, खाजूवाला। सीमावर्ती क्षेत्र खाजूवाला थाना क्षेत्र में एक घर की चौखट पर शव मिलने से सनसनी फैल गई। मामला सामने आया है। इसकी सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है। हत्या है या आत्महत्या ! यह तो पुलिस अनुसंधान के बात पता चल पाएगा। बरहाल जिस किसी ने चौखट पर शव मिलने की खबर सुनी तो हक्का-बक्का रह गया। दरअसल, मामला खाजूवाला थाना क्षेत्र के चक 3 केजेडी का है। जहां हरविन्द्र सिंह (42) का शव घर की चौखट पर पड़ा मिला है। बताया जा रहा है कि मृतक के सिर पर किसी धारदार हथियार से चोट लगी है। ऐसे में पुलिस इस गुत्थी को सुलझाने में जुट गई है। मौके पर बीकानेर पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम, एफएसएल की टीम, सीओ विनोद कुमार व थानाधिकारी बलवंत कुमार है।