160 किलोमीटर दूर मिला राजस्थान के व्यापारी का शव, दो बेटियां अभी भी लापता
उदयपुर। उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में हुए बस हादसे में लापता लोगों में से एक और शव चौथे दिन रविवार शाम को मिला। शव घटना स्थल से करीब 160 किलोमीटर दूर कनखल हरिद्वार में मिला। रुद्रप्रयाग में भारी बारिश और भूस्खलन के चलते सर्च ऑपरेशन भी प्रभावित हुआ है। हादसे में अब भी 6 लोग लापता हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। हादसे में हताहत लोगों में जहां पहले 5 लोगों के शव मिल चुके थे, वहीं रविवार शाम को गोगुंदा निवासी ललित सोनी का शव मिला है। ललित सोनी सूरत में व्यवसायी थे। रुद्रप्रयाग में शव मिलने का इंतजार कर रहे परिजनों के पास हरिद्वार पुलिस-प्रशासन की सूचना पहुंची। पुलिस की ओर से भेजे गए फोटो से ललित सोनी की पहचान होने पर परिजन हरिद्वार के लिए रवाना हुए। सोमवार सुबह पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद शव उदयपुर के लिए रवाना किया जाएगा। ललित सोनी की बेटी मयूरी और मौली अब भी लापता हैं। उनकी पत्नी हेमलता गंभीर घायल हो गई थीं, जिनका ऋषिकेश एम्स में इलाज चल रहा है। गौतलब है कि उदयपुर से चारधाम की यात्रा पर गए परिवार में राजस्थान, गुजरात और मध्यप्रदेश के लोग शामिल थे, जिनमें 7 लोग उदयपुर और गोगुन्दा के निवासी थे। गुरुवार सुबह केदारनाथ से बद्रीनाथ के बीच बस को ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे बस अलकनंदा नदी में गिर गई थी। बस में चालक और यात्री समेत कुल 20 लोग सवार थे।
160 किलोमीटर दूर मिला राजस्थान के व्यापारी का शव, दो बेटियां अभी भी लापता
