बीकानेर में RSS छात्रवास के संचालक पर हुआ जानलेवा हमला, पढ़े पूरी खबर     


rkhabarrkhabar

R.खबर ब्यूरो। बीकानेर मे RSS छात्रावास के संचालक पर हमला करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में छात्रावास संचालक श्रीनिवास पंचारिया ने विनायक, गणेश, अभिषेक व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थी ने बताया कि छात्रवास के सामने बने खेल के मैदान से बच्चे खेलकर वापिस आ रहे थे और वह भी उनके साथ था। इसी दौरान आरोपियों ने तलवार, लाठी, लेकर आए और प्रार्थी पर हमला कर दिया। प्रार्थी ने बताया कि आरोपित नशे में धुत थे और सिर, पैर पर वार किए। प्रार्थी ने बताया कि आरोपित ने उसे छात्रवास खाली करने को लेकर धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।