











खाजूवाला, खाजूवाला सरपंच एसोसिएशन के अध्यक्ष व सियासर सरपंच खलील खान पड़िहार पर सोमवार देर रात्रि जानलेवा हमला हो गया। जिसमे खलील खां के गंभीर चोटे भी आई। जिसपर उन्हें खाजूवाला सीएचसी लाया गया। जहाँ से देर रात ही उन्हें बीकानेर पीबीएम रैफर किया गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। मंगलवार को खाजूवाला पुलिस थाने में मारपीट करने, लूटपाट करने, जानलेवा हमला करने का मुकदमा दर्ज हुआ। वही जनप्रतिनिधि पर हुए जानलेवा हमले से क्षेत्र के लोगों में काफी रोष देखा गया। जिसको लेकर दर्जनों की संख्या में लोग व जनप्रतिनिधि पुलिस थाने पहुंचे तथा आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की।
थानाधिकारी अरविंद सिंह शेखावत ने बताया कि सियासर चौगान सरपंच खलील खान ने मामला दर्ज करवाते हुए बताया कि सोमवार 6 दिसंबर रात्रि 10:30 बजे मैं खाजूवाला से अपना ग्राम पंचायत व ठेकेदारी का कार्य कर अपने घर 6 एसएसएम सियासर चौगान जा रहा था। तभी मुझे 7 एसएसएम अड्डा पर बने होटल के पास पहुंचा तब अचानक मेरी गाड़ी के आगे 3 गाड़ियां लगाकर रोक लिया तथा मुझे जान से मारने की नीयत से हमला कर मेरे सिर मैं चोट महावीर जाखड़ ने मारी। महावीर के साथ प्रमोद सुथार, विकास भादू, शेराराम गोदारा, राजू बिश्नोई व धर्मपाल डाकोत व 15-20 अन्य व्यक्ति थे। इन लोगो ने मेरी गाड़ी पर ताबड़तोड़ तलवार लाठी और गंडासियो से वार किए तथा उनमें से एक के हाथ में हथियार था। जिससे फायर भी किया। मैं किसी तरह गाड़ी भगाने लगा लेकिन भगा नहीं सका। इतने में मेरे परिवार के यासीन व इसे खां आ गए उन्होंने रोला मचाया तो यह सभी गाड़ी में सवार होकर भाग गए महावीर जाखड़ कह रहा था कि इसने डायरेक्टर चुनाव में ज्यादा नेतागिरी की थी। इसे जान से मारना ही है। मेरी गाड़ी की सीट पर लेबर के 5 लाख 25 हजार रुपए का बैग था। जो यह लोग उठा ले गए उसके बाद मुझे यासीन खान व अन्य हॉस्पिटल लेकर आए। मेरा इलाज कराया। इस संबंध में पुलिस ने धारा 307, 323, 441, 427, 382, 143 आईपीसी वे 27 आर्म्स एक्ट ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थानाधिकारी अरविन्द सिंह शेखावत बताया कि सरपंच खलील खां पर हुए जानलेवा हमले के मामले की जांच की जा रही है। इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है। वही तीन संदिग्ध आरोपियों को राउंडअप भी किया गया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है।

