रंजिश के चलते तीन लोगों पर जानलेवा हमला, गंभीर हालत में पीबीएम रेफर

रंजिश के चलते तीन लोगों पर जानलेवा हमला, गंभीर हालत में पीबीएम रेफर
छतरगढ़। रंजिश के चलते दो पक्षों में जानलेवा हमले का मामला सामने आया है। इस हमले में तीन लोग घायल हो गए। घायलों को गंभीर हालत में बीकानेर पीबीएम अस्पताल रेफर किया है। तीनों घायल राजासर भाटियान गांव के निवासी है। हमलावर भी इसी गांव के बताए जा रहे हैं। दोनों पक्ष के लोगों को एक बार कोर्ट से पाबंद भी किया था। घायलों के परिजन राजासर भाटियान निवासी हड़मान सिंह ने छतरगढ़ थाने में महावीर कस्वां, रामस्वरूप, मदनलाल व महावीर के भाई सहित 4-5 अन्य खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। मामले की जांच थानाधिकारी सुरेन्द्र कुमार बारुपाल कर रहे हैं। सोमवार सुबह राजासर भाटियान गांव की ओर से एक कार में तीन जने छतरगढ़ आ रहे थे। तभी सतासर गांव के ओवरब्रिज के पास पहले से ही मौके की ताक पर खड़े दो गाड़ियों में सवार सात-आठ हमलावरों ने तलवार, लोहे के सरिए, लाठियों लेकर कार में सवार लोगों पर ताबड़तोड़ हमला बोल दिया। इस हमले में कार सवार मेघसिंह, अजय सिंह व जयपाल सिंह के शरीर पर गंभीर चोट लगने से लहुलुहान हो गए। शोर सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके प र पहुंचे, तो हमलावर गाड़ियों में सवार होकर फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों घायलों को एम्बुलेंस को बुलाकर छतरगढ़ के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को बीकानेर पीबीएम के लिए रेफर किया गया। हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए थानाधिकारी ने पुलिस टीम को लेकर दबिश दी, लेकिन आरोपी पकड़ में नहीं आए। पुलिस ने दोपहर को बरजू बराला क्षेत्र में हमलावरों की एक बोलेरो गाड़ी को लावारिस हालत में बरामद कर थाने में खड़ा करवाया।