बीकानेर: युवक पर जानलेवा हमला, कुल्हाडी और लाठी से हमला करने का आरोप
बीकानेर। नोखा में एक युवक पर कुल्हाड़ी और लाठी से जानलेवा हमले का मामला सामने आया है। हिम्मटसर निवासी जयनारायण बिश्नोई ने नोखा थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। जयनारायण ने बताया-1 मार्च को वह मोटरसाइकिल से दुकान जा रहे थे। पोस्ट ऑफिस के सामने उनके ही गांव के सुंदरलाल पुत्र गोपालराम और रामेश्वरलाल पुत्र मनीराम ने उनकी बाइक रोक ली। दोनों ने कहा कि आज दुश्मन मिल गया है और इसे जान से मारना है। सुंदरलाल ने कुल्हाड़ी से जयनारायण के पैर पर वार किया। जयनारायण गिर गए तो रामेश्वरलाल ने लाठी से दूसरे पैर पर लगातार प्रहार किए। दोनों ने उनके हाथों पर भी चोटें पहुंचाईं। जयनारायण की चीख-पुकार सुनकर जगदीश पुत्र भजनाराम और उनके पिता सीताराम मौके पर पहुंचे। इसके बाद आरोपी अपने घर की तरफ भाग गए। घायल जयनारायण को उनके ताऊ नोखा बागड़ी अस्पताल ले गए, जहां उनका इलाज किया गया।