बीकानेर: लेनदेन की बात को लेकर जानलेवा हमला, सिर व हाथ पर आई चोटें, पैर फ्रैक्चर
बीकानेर। लेनदेन की बात को लेकर जानलेवा हमले का मामला सामने आया है। घटना 24 फरवरी को बालु मोदी की दुकान मौहल्लाा चुनगरान की है। इस संबंध में हाल चांदी होटल के पास रानीसर बास निवासी बजरंग मोदी ने पुलिस को पर्चा बयान देकर साजिद भुट्टा, माजिद अली भाटी, इब्राहिम खां लबाना, आरिफ भुट्टा, टीपू सुल्तान व दो-तीन अन्य के खिलाफ नयाशहर पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है। बजरंग मोदी ने पुलिस को दिए पर्चा बयान में बताया कि आपसी लेनदेन की बात को लेकर सभी आरोपी मोटरसाईकिलों पर सवार होकर आये थे। आते ही इन सभी ने उस पर तलवार, लोहे के सरिये से जानलेवा हमला कर दिया। जिससे उसके सिर व हाथ में चोटें आई तथा पैर फ्रैक्चर हो गया। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।