राजस्थान में जानलेवा गर्मी… हीटवेव से दो की मौत, मौसम विभाग का अलर्ट
जयपुर। प्रदेश में मानसून आने से पहले गर्मी की तपिश ने झकझोर कर रख दिया है। हीटवेव जानलेवा हो रही है। वहीं कोटा में गर्मी से दो लोगों की मौत हो गई। जिनकी अभी शिनाख्त नहीं हो सकी है। सोमवार को छह शहरों में दिन का अधिकतम तापमान 45 डिग्री पार पहुंच गया। सबसे अधिक दिन का तापमान श्रीगंगानगर में 47.3 डिग्री दर्ज किया गया। कोटा में दिन का तापमान 45.4, जैसलमेर में 45, फलोदी में 45.2, बीकानेर में 45.8, चूरू में 45.6 डिग्री दर्ज किया गया। इसके अलावा रात का न्यूनतम तापमान तीन शहरों में 31 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया। राजधानी जयपुर में दिन का पारा 43.8 और रात का न्यूनतम तापमान 31.8 डिग्री दर्ज हुआ। कोटा में सोमवार को दो युवकों की गर्मी से मौत हो गई। दोनों का मंगलवार को पोस्टमार्टम होगा। भीमगंजमंडी थाना क्षेत्र में प्लेटफॉर्म नंबर एक के बाहर एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया। लोगों ने बताया कि मृतक ने दोपहर में खाना भी खाया था। वहीं रेलवे कॉलोनी थानाक्षेत्र में स्टेडियम के पास एक युवक का शव पुलिस ने बरामद किया। मृतक के कपड़ों से रेलवे का 7 जून का बांद्रा से कन्नौज जाने का टिकट मिला है। दोनों की शिनाख्त नहीं हो सकी है।