पिकअप व बाइक की टक्कर में एक जने की दर्दनाक मौत
बीकानेर। जिले के नोखा थाना इलाके में गुरुवार सुबह एक सडक़ हादसे में एक युवक की दर्दनाम मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार नोखा के रोड़ा बाईपास के पास की है। जहां पर बाइक और दूध वाहन पिकअप के बीच टक्कर हो गयी। जिसमें एक युवक की मौत हो गयी है। घटना की सूचना मिलते ही रोड़ा सरपंच प्रतिनिधि ऋषिराज सिंह,पूर्व सरपंच रामलाल खुडिय़ा भरत शर्मा,नंदू सुथर, अनेक लोग मौके पर पहुंचे। इस हादसे में बाइक सवार युवक घायल हो गया है। जो कि नोखा के उदासर गांव का रहने वाला बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार दोनो युवक बाइक पर सवार थे। जिनमें से एक की मौत हो गयी है। वहीं एक घायल है।