इस जगह युवक-युवती के सड़े-गले शव मिले, पेड़ पर फंदे में फंसा था युवक का सिर

बांसवाड़ा में राजस्थान-गुजरात की सीमा पर आनंदपुरी थाना इलाके के ग्राम पंचायत वरेठ के घने जंगलों में बुधवार को युवक-युवती के सड़े-गले शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव पुराने होने से सड़ गए थे। युवती की लाश अर्धनग्न अवस्था में जमीन पर पड़ी मिली, जबकि युवक पेड़ पर फंदे से लटका था। युवक का सिर फंदे में फंसा हुआ था और गर्दन से अलग होकर शरीर का बाकी हिस्सा नीचे पड़ा हुआ था। प्राथमिक तौर पर शव ज्यादा दिन पुराने होने से गिरना माना जा रहा है। बागीदौरा डीएसपी संदीप सिंह शक्तावत ने बताया कि घटना स्थल से युवक के जेब से आधार कार्ड मिला। जिससे उसकी पहचान गुजरात के माहीसागर जिले के संतरामपुर थाना क्षेत्र के सेमलिया निवासी धर्मेश (20) पुत्र मुकेश भाई के रूप में हुई। वहीं लड़की की पहचान गुजरात के ही दाहोद के फतेहपुरा थाना क्षेत्र गडरा निवासी शीतल बेन (18) पुत्री लवजी भाई गरासिया के रूप में हुई।