अल्पसंख्यक समुदाय का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री गहलोत से मिला

खाजूवाला, खाजूवाला विधायक गोविंदराम मेघवाल के नेतृत्व में अल्पसंख्यक समुदाय का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से जयपुर में सीएम आवास पर मिला। इस मौके पर अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने सीएम को समस्या से अवगत करवाकर समस्या समाधान की मांग की।
खाजूवाला क्षेत्र की अल्पसंख्यक समुदाय की समस्याओं के समाधान को लेकर विधायक गोविंद राम मेघवाल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल सीएम अशोक गहलोत से जयपुर में मिला। प्रतिनिधिमंडल ने सीएम के सामने खाजूवाला विधायक गोविंदराम मेघवाल और जिला परिषद सदस्य सरिता चौहान के नेतृत्व में खाजूवाला विधानसभा क्षेत्र के अल्पसंख्यक समुदाय से जुड़ी समस्याओं को उठाया। प्रतिनिधिमंडल ने दंतोर में मदरसा दारुल उलूम अरबिया वाहिदिया सामाजिक संस्थान को मदरसा, ईदगाह, खेल मैदान व दरगाह के लिए नि:शुल्क जमीन आवंटन करवाने की मांग उठाई। इस पर सीएम गहलोत ने आश्वासन दिया। दूसरी तरफ सीएम गहलोत को खाजूवाला विधानसभा क्षेत्र के किश्तों के अभाव में खारिज सामान्य आवंटन, मोहरबंद, आंवटन, स्माल/ मीडियम पेच आवंटन भूमि की बकाया राशि बिना ब्याज जमा करवाकर बहाल करवाने की मांग की गई। इस मौके पर खाजूवाला सरपंच एसोसिएशन के अध्यक्ष खलील खां पङिहार सहित अनेक जनप्रतिनिधि व अल्पसंख्यक समुदाय के लोग मौजूद रहे।