











खाजूवाला, राजस्थान विद्यार्थी मित्र पंचायत सहायक संघ खाजूवाला ने आपदा मंत्री गोविन्द राम मेघवाल को ज्ञापन देकर ग्राम पंचायत सहायकों को संविदा सेवा नियम 2022 में अडॉप्ट कर नियमितीकरण किए जाने की मांग की है।
संघ के डालूराम चौधरी, अशोक, राहुल, लखविंदर व राजेंद्र ने बताया कि कांग्रेस सरकार द्वारा घोषणा पत्र में ग्राम पंचायत सहायकों को नियमितीकरण का वादा किया है। उसी प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए सरकार ने संविदा सेवा नियम 2022 बनाए तथा ग्राम पंचायत सहायक अडॉप्ट की प्रक्रिया में डालने के लिए शिक्षा निदेशालय बीकानेर में एक प्रस्ताव 13 मई को बनाकर सरकार के पास भेजा है। 25 मई अडॉप्ट की प्रक्रिया और 15 जून स्क्रीनिंग की अंतिम तारीख सरकार के नियमावली अनुसार निकल चुकी है बीकानेर निदेशालय द्वारा 13 मई को भेजा गया प्रस्ताव के अनुसार 27000 ग्राम पंचायत सहायकों को शीघ्र ही शिक्षा विभाग में अडॉप्ट नियमितीकरण का मार्ग प्रशस्त करें। ताकि हमें पुनः आंदोलन की राह पर नहीं जाना पड़े। ज्ञापन में मांग की गई कि 27000 ग्राम पंचायत सहायकों की भावनाओं को देखते हुए किसी भी हालत में जुलाई माह में ग्राम पंचायत सहायकों को संविदा सेवा नियमों के अंदर और अडॉप्ट कर नियमितीकरण किया जावे। नगरपालिका से प्रभावित हुए ग्राम पंचायत सहायकों को ही सेवा नियमों में शामिल करते हुए जुलाई माह में ही इस प्रक्रिया को पूरा किया जावे। अन्यथा संगठन को मजबूर होकर अगले माह से आंदोलन आरंभ करना पड़ेगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी।

