खाजूवाला, खाजूवाला में देहात कांग्रेस कमेटी ने मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन उपखण्ड अधिकारी को सौंपकर खाजूवाला में समर्थन मूल्य पर चना एवं सरसों की खरीद पुन: शुरू करवाने व वंचित किसानों की उपज को समर्थन मूल्य पर खरीद करने की मांग की है।
देहात कांग्रेस कमेटी जिला उपाध्यक्ष चेतराम भाम्भू ने पत्र में बताया कि रबी 2020 चना एवं सरसों की खरीद पर राजफैड द्वारा रोक लगा दी गई है जबकि किसानों के पास आज भी सैकड़ों टोकन शेष पड़े है और किसान अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहा है। किसान 10 दिन तक पटवारी तथा ई-मित्रा के चक्कर लगाकर बड़ी मुश्किल से ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन करवा पाए। रबी की फसल अप्रेल माह में किसान ने अपने घर में एकत्रित कर ली थी। किसान अपनी फसल को घर पर ही सम्भालकर बैठाा था। बाजार में चना का भाव 3800 रुपए था जबकि सरकार द्वारा 4875 रुपए सरकारी खरीद की जा रही थी। चना की फसल में सरकारी खरीद तथा बाजार में 1075 रुपए का फर्क था। किसान टिड्डियों, मौसम तथा कोविड-19 की मार से कंगाल हो चुका है। सरकार ने चना और सरसों की सरकारी खरीद पर रोक लगा कर किसानों के जले पर नमक छिड़कने का काम किया है। इस लिए सरकार से ज्ञापन में मांग की है कि क्षेत्र के चना तथा सरसों की सरकारी खरीद को पुन: शुरू करवाया जाए। जिससे वंचित किसान जिन्होंने समर्थन मूल्य पर फसल बेचान के लिए टोकन ले रखे है वे अपनी उपज सरकार को समथ्रन मूल्य पर बेचान कर सके। ज्ञापन देते समय रणवीर भाम्भू, भागीरथ ज्याणी, जीयाराम पूनियां, प्रकाश गोदारा, मूलाराम कूकणा, रामचन्द्र गोदारा आदि लोग साथ रहे।
खाजूवाला में चना व सरसों की सरकारी खरीद पुन: शुरू करने की मांग मुख्यमंत्री से
