rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

खाजूवाला, भारतीय किसान संघ शाखा खाजूवाला ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन भेजकर दंतौर खरीद केन्द्र पर चना व सरसों की पंजीकृत टोकनों की खाजूवाला खरीद केन्द्र पर फसल तुलवाने की मांग की है।
अध्यक्ष शिवदत्त सिग्गड़ ने बताया कि दंतौर खरीद केन्द्र पर खाजूवाला क्षेत्र के किसानों ने सरसों व चना के टोकन मार्च 2020 में पंजीकृत करवाए गए थे, उसके बाद राज्य सरकार ने ग्राम सेवा सहकारी समितियों पर खाजूवाला क्षेत्र में 22 केवाईडी, 5 केवाईडी, 8 केवाईडी, 20 बीडी, सिसाड़ा, आनन्दगढ़, व सामरदा समितियों पर खरीद केन्द्र स्वीकृत किए गए है। इन केन्द्रों के किसानों को अपनी फसल सरसों व चना के टोकन दंतौर खरीद केन्द्र के होने के कारण इन्हे अपनी फसल दंतौर खरीद केन्द्र पर तुलवानी होगी, जबकि दंतौर केन्द्र यहां से 50-60 किमी.दूर पड़ता है। कोरोना महामारी के दौर में किसानों को इतनी दूर जाने पर बहुत कठिनाई हो रही है। खाजूवाला क्षेत्र के किसानों के जो टोकन दंतौर खरीद केन्द्र पर पंजीकृत हुए है उन्हे खाजूवाला क्षेत्र के खरीद केन्द्र पर अपनी फसल तुलवाने की स्वीकृति प्रदान करने की मांग की है।