
खाजूवाला, बार एसोसिएशन द्वारा मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन जिला कलक्टर बीकानेर को देखकर खाजूवाला उपखण्ड को नवसृजीत जिला अनुपगढ में शामिल नही करने की मांग की गई है।
बार एसोसिएशन अध्यक्ष सलीम खां ने बताया कि विधानसभा सत्र में राजस्थान राज्य के 19 नये जिले बनाने की घोषणा की। जिसमें श्रीगंगानगर जिले के क्षेत्र अनूपगढ विधानसभा को नया जिला बनाया जा रहा है। नये जिले अनूपगढ को बनाने के लिए जिन भौगौलिक क्षेत्र का चयन किया है उसमे खाजूवाला विधानसभा क्षेत्र की तहसील खाजूवाला का पूर्ण या आंशिक क्षेत्र को अनूपगढ जिले में मिलाया जा रहा है। जिससे खाजूवाला तहसील के वांशिदो में भारी रोष है क्योकि खाजूवाला का जुडावा हमेशा ही जिला मुख्यालय बीकानेर से रहा है। खाजूवाला क्षेत्र का विकास जिला मुख्यालय बीकानेर स्थित सरकारी कार्यालयो पर निर्भर करता है। इसलिए खाजूवाला की आवाम अनूपगढ में शामिल नही होना चाहते है। सुख सुविधाये और विकास की दृष्टि से खाजूवाला का बीकानेर जिले में जुडे रहना ही हितकारी है।
बीकानेर संभाग स्तर के समस्त कार्य करने के लिए खाजूवाला की आवाम को बीकानेर आना होगा। इसी तरह स्वास्थ्य सेवाओ में भी बीकानेर संभाग का सबसे बडा हॉस्पीटल बीकानेर में है। इसी तरह राजस्थान का शिक्षा निदेशालय भी बीकानेर में है। इसी क्रम में जन स्वास्थ्य अभियांत्रीकी विभाग का अतिरिक्त मुख्य अभियंता व ऊर्जा विभाग का संभाग स्तर का कार्यालय बीकानेर में है। व्यवसाय को बढावा देने के लिए संभाग का एक मात्र कार्यालय खादी ग्रामद्योग बीकानेर में स्थित है। बीकानेर मेडिकल कॉलेज व महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के साथ साथ इसी तरह की अनेक सुविधायें केवल मात्र बीकानेर में स्थित है। अनूपगढ में वर्तमान में किसी तरह का कोई इन्फरास्ट्रक्चर उपलब्ध नही है। अनूपगढ में सुविधायें व सराकरी कार्यालयो का निर्माण होने में वर्षो के वर्ष लग जायेंगें जिससे खाजूवाला क्षेत्र का विकास अवरूद्ध हो जायेगा व खाजूवाला क्षेत्र के विकास की गति 20 वर्ष पिछे चली जायेगी व खाजूवाला विकास की मुख्यधारा से पूर्णतयाः हट जायेगा। इसलिए खाजूवाला क्षेत्र को बीकानेर में ही रहने दिया जावे। यदि खाजूवाला क्षेत्र को अनूपगढ जिले में शामिल किया जाता है तो उपनिवेशन विभाग समाप्त हो जायेगा। और उपनिवेशन व राजस्व में भूमि आवंटन की पेन्डिग फाईलो में वरीयता बदल जायेगी। यहां के लोग भूमि से वंचित हो जायेंगे। राजस्व अपील अधिकारी कैम्प कोर्ट खाजूवाला बंद हो जायेगी। लोगो को रायसिंहनगर तक जाना पडेगा। रेवेन्यू बोर्ड बैच बीकानेर से खाजूवाला की आवाम न्याय प्राप्त नही कर सकेगी। खाजूवाला की आवाम को रेवेन्यु बोर्ड अजमेर जाना होगा। संभाग मुख्यालय से जुडने के समस्त फायदो से समस्त खाजूवाला की आवाम वंचित हो जायेगी। इसी तरह से सिंचाई विभाग के अधिशाषी अभियंता कार्यालय का भी मर्ज होने का अंदेशा है। जिसकी सुनवाई विजयनगर में होगी। अभी इसी बजट सत्र आप द्वारा खाजूवाला में घोषित अतिरिक्त जिला एवं सैशन न्यायालय भी खाजूवाला में नही खुल सकेगा। अधिशाषी अभियंता विद्यूत विभाग कार्यालय खाजूवाला में नही खुलेगा ना ही पीडब्ल्युडी का कार्यालय खाजूवाला में रहेगा। वृताधिकारी पुलिस कार्यालय भी केवल मात्र खाजूवाला पुलिस थाना हेतू नही रहेगा। खाजूवाला विधानसभा मुख्यालय भी समाप्त हो जायेगी। इस प्रकार खाजूवाला की आवाम को भारी नुकसान होगा। खाजूवाला की आवाम की पहचान इनके दस्तावेज, जमीन दस्तावेज सभी परिवर्तित हो जायेंगे। आने वाले समय में परिसीमण की वक्त जिला की सीमाओ की बाध्यता चलते खाजूवाला की आवाम अनूपगढ विधानसभा क्षेत्र में चले जायेंगे।