खाजूवाला, ग्राम पंचायत ईमित्र संचालक संघ समिति ने मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन उपखंड अधिकारी खाजूवाला को देकर प्रदेश में समस्त भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्रों पर कार्यरत ईमित्र संचालक को नरेगा कंप्यूटर डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद पर नियुक्त करने की मांग की है।
अध्यक्ष कृष्ण सुथोड ने बताया कि राजस्थान प्रदेश की समस्त ग्राम पंचायतों में राजीव गांधी सेवा केंद्रों पर 8 वर्षों से कार्यरत ई-मित्र संचालकों द्वारा आमजन को ई-मित्र संबंधी सेवाएं नियमित उपलब्ध करवा रहे हैं तथा केंद्र पर स्थापित ईमित्र प्लान मशीन का संचालन भी बिना मानदेय कर रहे हैं। सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग द्वारा हमारे से प्रति महीने में बायोमेट्रिक हाजिरी, वीडियो कॉन्फ्रेंस, कैंप में ड्यूटी, लाइव टेलीकास्ट एवं अन्य कार्य बिना किसी मानदेय के करवाते हैं। जो पर्याप्त मात्रा में नियमित आमदनी नहीं होने से हमारे परिवार का पालन पोषण अत्यधिक आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है। वही ग्राम पंचायत में नरेगा योजना अंतर्गत कंप्यूटर डाटा एंट्री ऑपरेटर नियुक्त करने की मांग की गई है। जिसकी मांग संगठन द्वारा पिछले 2 वर्षों से की जा रहा है।
वही मांग की गई कि न्यूनतम 24000 प्रत्येक ग्राम पंचायत हेड क्वार्टर पर बैठे ईमित्र ऑपरेटर को मानदेय दिया जाए। डाटा कंप्यूटर ऑपरेटर नरेगा कंप्यूटर भर्ती में प्रत्येक ई मित्र प्लस ऑपरेटर जो ग्राम पंचायत मुख्यालय पर नियमित बैठे हैं को स्थाई नियुक्ति दी जाए। सरपंच एवं सचिव द्वारा किसी ऑपरेटर को नहीं हटाया जाए। यह अधिकार जिला कलेक्टर को जांच के बाद दिए जाएं। ईमित्र प्लस मशीन हेतु 1000 हजार मानदेय का आदेश जारी किया गया है। लेकिन आज तक 1000 प्रति माह का भुगतान नहीं दिया गया है। जिसे दिया जाए। किसी भी प्रकार के कैंप में ड्यूटी लगाने पर 1500 रुपए प्रतिदिन भता मय मशीन दिया जाए। राजस्थान में सभी 11341 ऑपरेटर पिछले कई सालों से ईमित्र प्लस मशीन का संपूर्ण कार्य फ्री में कर रहे हैं। सरकार की विभिन्न योजनाओं को जन जन तक पहुंचा रहे हैं।
ज्ञापन देते समय राजकुमार, रिंकू कुमार, हरदीप सिंह, सुरेश कुमार, प्रदीप कुमार, गुरुदत्ता सिंह, अनिल कुमार, मनीराम, रणवीर कुमार, कृष्णलाल व मदनलाल आदि मौजूद रहे।