बीकानेर, जिले के नोखा तहसील के धूपालिया गांव में नारायण सिंह नाम के युवक की नृशंस हत्या के मामले में मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी व मामले की जांच निष्पक्ष अधिकारी से करवाने की मांग को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में बताया गया है कि नोखा तहसील के धूप आलिया गांव में नारायण सिंह की कुछ दबंगों ने हत्या कर दी थी । इस मामले में संबंधित थाने में मृतक के परिजनों ने नामजद एफ आई आर दर्ज करवाई थी इतने दिन बीत जाने के बावजूद भी नोखा पुलिस मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। हमारी यह मांग है कि मामले की जांच निष्पक्ष करवाई जाए व इस मामले में मुख्य अभियुक्त को शीघ्र गिरफ्तार किया जाए।
बीकानेर युवक की हत्या के मामले में आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग
