rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

खाजूवाला, खाजूवाला उपखण्ड अधिकारी कार्यालय पर गुरुवार को चक 26 केजेडी के किसानों ने प्रदर्शन किया। वहीं उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन देकर राजस्व रिकॉर्ड में स्वीकृत कटान के रास्ते को खुलवाने की मांग की है।
किसान भोला सिंह, अलबेल सिंह, मालिक खां, बलकरण सिंह आदि ने बताया कि चक 26 केजेडी में राजस्व रिकॉर्ड के अनुसार कटान का रास्ता है। जिसे कुछ लोगों ने बन्द कर रखा है। जिसकी पूर्व में शिकायत की गई जिसपर पटवारी ने मौके पर जाकर रास्ता खुलवा दिया था। लेकिन वह कटान रास्ता अब कुछ किसानों द्वारा बन्द कर दिया है। बार-बार पंचायत करने पर भी स्वीकृत रास्ता खोलने पर सहमत नहीं है। यह रास्ता बन्द होने से सम्बन्धित अन्य किसानों को भारी परेशानी होती है। अगर कोई यहां से आना-आना करता है तो झगड़ा करते है। इस रास्ते के खेत मालिकों को पाबन्द कर रास्ता खुलवाने की मांग एक बार फिर सेे की गई है।