rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

खाजूवाला, भारतीय किसान संघ शाखा खाजूवाला ने जिला कलेक्टर को बुधवार को ज्ञापन देकर खाजूवाला उपखण्ड की समस्याओं के समाधान की मांग की है। जिला मंत्री शिवदत्त सिग्गड़ ने बताया कि जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर मांग की है कि खाजूवाला उपखण्ड खरीफ 2021 मूंग, ग्वार, गेहूँ, बाजरा की फसल कम पानी व कम बरसात के कारण बिलकूल भी नहीं हुई, स्थानीय प्रशासन ने जान-बूझकर 7 डी व क्रोप कटिंग की रिपोर्ट कम दर्शार्ई है। जिसके चलते बीमा क्लेम नाम मात्र का आया है। खाजूवाला में पूरी तरह अकाल था खरीफ 2021 में फसल नहीं हुई लेकिन स्थानीय प्रशासन ने लगभग 10 राजस्व गाँव को आपदा राहत कोष से 13600 मुआवजा दिया गया जो कि न्यायोचित नहीं है।

खाजूवाला उपखण्ड की सभी ग्राम पंचायतों में चारा डिपों खोला जाए ताकि पशुधन को बचाया जा सके। चारे के भाव काफी ज्यादा हो रहे है। जो कि पशुपालकों के खरीद से परे हो चुका है। खाजूवाला उपखण्ड में खरीफ 2018, 2019 व रबी 2020 का बीमा क्लेम दिलाया जावे, खरीफ 2018 का अभी पोर्टल भी नहीं खोला गया है। सैकड़ों किसानों के आज तक क्लेम नहीं आया है।