महिला से फोन कर मांगी 50 लाख रुपए की फिरौती, इंटरनेशनल नंबर से आई थी मोबाइल कॉल

महिला से फोन कर मांगी 50 लाख रुपए की फिरौती, इंटरनेशनल नंबर से आई थी मोबाइल कॉल

श्रीगंगानगर। शहर के पुरानी आबादी थाना क्षेत्र में महिला से 50 लाख रुपए की फिरौती मांगने का मामला सामने आया है। महिला के पति का आरोप है कि उसकी पत्नी के मोबाइल पर इंटरनेशनल नंबर से कॉल आया और कॉल करने वाले ने धमकी देते हुए महिला से 50 लाख रुपए की मांग की। मामला करीब दस दिन पुराना है। महिला के पति ने इस संबंध में एसपी ऑफिस में परिवाद दिया था। परिवाद के आधार पर बीती रात को पुरानी आबादी थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है। उदाराम चौक पर रहने वाले व्यक्ति की ओर से दर्ज मामले में बताया कि उसकी पत्नी के मोबाइल पर 23 दिसंबर को कॉल आई। कॉल करने वाले ने महिला को धमकाते हुए उससे 50 लाख रुपए की फिरौती मांगी। जांच अधिकारी एएसआई प्रमोद कुमार ने बताया कि मामला दर्ज होने के बाद आरोपियों की तलाश के लिए संबंधित की कॉल डिटेल निकाली गई है। उन्होंने बताया कि कॉल जिस नंबर से आई वह इंटरनेशनल नंबर है। जांच अधिकारी ने बताया कि पीड़ित की स्थिति भी ऐसी नहीं है कि वह 50 लाख की फिरौती दे सके। उन्होंने बताया कि पुरानी आबादी इलाके में ही कपड़े की दुकान है।