खाजूवाला में नशे के खिलाफ प्रदर्शन-युवाओं ने दी चेतावनी, 10 दिन में कार्रवाई नहीं होने पर करेंगे बड़ा आंदोलन
बीकानेर के खाजूवाला में स्थानीय लोगों ने नशा बेचने वालों के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए आरोप लगाया कि समय रहते नशा बेचने वालों पर कार्रवाई नहीं हो रही है। खास बात ये रही कि ये प्रदर्शन किसी संगठन या पार्टी के बैनर तले नहीं हुआ, बल्कि युवाओं ने अपने स्तर पर किया। परेशान लोगों ने एसडीएम से यहां तक कह दिया कि हमें कोई डवलपमेंट और सुविधा नहीं चाहिए, हमें तो सिर्फ इस नशे से मुक्त करा दो। दरअसल, भारत-पाकिस्तान सीमावर्ती क्षेत्र में स्थित खाजूवाला नशे का गढ़ बनता जा रहा है। स्थानीय युवा सड़कों पर ही नशा करते हुए दिख रहे है। कस्बे में जगह-जगह एमडी, स्मैक सहित अनेक तरह का नशा बिक रहा है।
कलेक्टर-एसपी को भेजा ज्ञापन
क्षेत्र के युवाओं ने सीओ खाजूवाला व एसडीएम कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान उपखंड अधिकारी के माध्यम से जिला कलेक्टर व एसपी को ज्ञापन भी भेजा गया है। ज्ञापन में लिखा है कि चरस, स्मैक हेरोइन, एमडी और मेडिकेटेड नशे का सर्वाधिक कारोबार हो रहा है। ड्रग हैंडलर दुकानों व सार्वजनिक जगहों पर बेखौफ नशा बेच रहे हैं। डोडा पोस्त का भी खाजूवाला बड़ा कारोबार हो रहा है।