खाजूवाला, राज्य सरकार के अनुसार सरकारी कर्मचारियों के वेतन से प्रतिमाह एक दिवस का वेतन काटने के प्रस्ताव का शिक्षा विभाग से जुड़े विभिन्न शिक्षक संगठनों ने विरोध किया है। राजस्थान शिक्षक संघ ने विरुद्ध स्वरूप पैदल मार्च निकालते हुए एसडीएम कार्यालय पर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। ब्लॉक अध्यक्ष अनोपचन्द खीचड़ के नेतृत्व में खाजूवाला एसडीएम मिथलेश कुमार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में राज्य सरकार द्वारा कर्मचारियों पर किए जा रहे आर्थिक हमलों एवं कर्मचारी विरोधी नीतियों के कारण कर्मचारियों में आक्रोश है। राज्य सरकार द्वारा कर्मचारियों के वेतन से प्रतिमाह एक दिन की प्रस्तावित वेतन कटौती का सभी कर्मचारी विरोध करते हैं। जबकि सरकार ने कर्मचारियों के मार्च में स्थगित किए गए वेतन का भुगतान अभी तक नहीं किया है, जो कतई बर्दाश्त नहीं हैं। वहीं अखिल राजस्थान प्रबोधक संघ खाजूवाला के काशी सारस्वत, राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर खाजूवाला के सावण खान, एलिमेंट्री एंड सेकेंड्री टीचर एशोसिएशन (रेस्टा) की सुमित्रा सार्दुल व राजस्थान शिक्षक संघ (युवा) के अनोपचन्द खीचड़ आदि के नेतृत्व में वेतन कटौती आदेश निरस्त करने व मार्च माह का रोका गया वेतन देने के लिए ज्ञापन सौंपा गया।
वेतन कटौती के विरोध में राज्य सरकार के खिलाफ किया प्रर्दशन
