खाजूवाला, खाजूवाला उपखंड मुख्यालय पर गुरुवार को ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन करते हुए राजनीतिक द्वेष भावना से नजायज रूप से वोटर लिस्ट से नाम काटने के आरोप प्रशासन पर लगाए।
ग्राम पंचायत 2 केएलडी से कुंदन सिंह राठौड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम पंचायत 2 केएलडी पंचायत समिति खाजूवाला में नाजायज रूप से 27 अक्टूबर को जारी स्टाम्प पेपर पर शपथ पत्र लेकर राजनीतिक द्वेष भावना से लोगों के वोट काटे जा रहे हैं। बल्कि वोट काटने की अंतिम तारीख 26 अक्टूबर को ही समाप्त हो जाने के बावजूद भी वोट काटे गए। ऐसे में गुरुवार को भारी संख्या में 2 केएलडी ग्राम पंचायत के लोगों ने उपखंड कार्यालय पर पहुंचकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए धरना लगाया। ग्रामीणों की मांग है कि राजनीतिक द्वेष भावना से रूप से जिन लोगों के वोट काटे गए हैं उन दोषियों पर कानूनी कार्रवाई की जाए। इस मौके पर ओमप्रकाश, देवीलाल लिम्बा, लादूराम, गंगासिंह, गिरधारी, संजीव कुमार, अशोक, हनुमान, रामनारायण, जगदीश, भंवानी शंकर, जीतराम, सुनिल सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।
राजनीतिक द्वेषता के कारण वोटर लिस्ट से काटे जा रहे नाम, एसडीएम कार्यालय पर प्रदर्शन
