सीमावर्ती क्षेत्र में विभिन्न घटनाओं को लेकर विश्व हिन्दू परिषद के बेनर तले प्रदर्शन, पुलिस की कार्यशैली पर उठाए सवाल

खाजूवाला, खाजूवाला मण्डी में पिछले दिनों हुए मामले दर्ज व पुलिस द्वारा कार्यवाही नहीं करने पर गुरुवार को विश्व हिन्दू परिषद् के नेतृत्व में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के बाद दर्जनों लोगों ने पुलिस थाने का घेराव किया। इसके बाद उपखण्ड अधिकारी व खाजूवाला पुलिस वृताधिकारी देवानन्द को भी ज्ञापन देकर खाजूवाला पुलिस थाने की व्यवस्था सही करवाने एवं भ्रष्टाचार मुक्त करने की मांग की है।
खाजूवाला उपखण्ड क्षेत्र सीमान्त क्षेत्र है तथा यहां सामाजिक सम्बन्ध और सर्व जातिय सामांजस्य बना हुआ है। लेकिन कुछ असामाजिक व्यक्ति इस माहौल को बिगाडऩे पर लगे हुए है। बॉर्डर एरिया के जाति विशेष के लोग साधारण एवं भोले-भाले लोगों को फोन और अनर्गल प्रलोभनों में उलझाते है तथा ब्लैक मेलिंग करते है। लावारिश पशुओं पर अत्याचार भी करते है उन्हे कोई रोके तो मारपीट भी करते है। इनकी सूचना देने पर पुलिस व प्रशासन कोई कार्यवाही नहीं करता है। शिकायतकर्ता को ही थाने में पकड़कर प्रताडि़त किया जाता है। एक कार्यकर्ता को बिना वहन 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार कर बेवजह बिना किसी सूचना दिए निरूद्ध कर दिया तथा पूर्व में दर्ज एफआईआर में कोई प्रभावारी कार्यवाही नहीं की गई। जिससे लोगों में पुलिस को लेकर काफी रोष व्याप्त है।

खाजूवाला के करणी माता मंदिर में सभा को सम्बोधित करते हुए जिला प्रचारक अशोक विजय।

खाजूवाला मंडी में गुरुवार को क्षेत्र में विगत कुछ दिन में घटित हुई घटनाओं को लेकर प्रशासन द्वारा ठीक रवैया न अपनाने के कारण विश्व हिन्दू परिषद् के नेतृत्व में दर्जनों लोगों ने प्रदर्शन किया। गुरुवार को करणी मंदिर में मंडी के प्रमुख लोग व कईं सामाजिक संगठनों के लोग एकत्रित हुए। सभा में संघ के जिला प्रचारक अशोक विजय ने संबोधित करते हुए कहा कि सीमावर्ती क्षेत्र के दिनोदिन इस प्रकार की घटनाओं का होना इस क्षेत्र के लिए उचित नही है। अपराधियों के हौसले दिनों दिन बुलन्द होते जा रहे है समाज को एक जुट होकर प्रतिकार करना चाहिये। विजय ने बताया अनेको बार घटना से प्रशासन को अवगत करवाने के बाद भी कोई ठोस करवाई नही हुई जिसके चलते आमजन में भय व्याप है प्रशासन को बिना किसी पक्षपात किये कार्यवाही करनी चाहिए।

खाजूवाला वृताधिकारी देवानंद को ज्ञापन देते हुए लोग।

पुलिस थाने व वृताधिकारी कार्यालय का किया घेराव
गुरुवार को खाजूवाला व ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने पुलिस थाने पर प्रदर्शन किया। यहां लोगों ने थानाधिकारी को समस्याओं से अवगत करवाते हुए कहा कि सीमावृति गाँव अलदीन में कुछ युवकों द्वारा एक व्यक्ति को ब्लैक मेल किया गया तथा उसके साथ मारपीट भी हुई। खाजूवाला थाने में नामजद मुकदमा दर्ज होने के बावजूद भी पुलिस ने अभी तक अपराधियों को गिरफ्तार नहीं किया है। ऐसे ही और भी मामले है जिनमें पुलिस उदासीनता दिखा रही है। जबकि विश्व हिन्दू परिषद् के एक कार्यकर्ता द्वारा सोशल मीडिया पर कुछ टिप्पणी की तो उसे तुरन्त गिरफ्तार कर लिया। यह सही नहीं है। इसके बाद लोगों ने उपखण्ड अधिकारी मिथिलेश कुमार व वृताधिकारी देवानन्द को ज्ञापन देकर खाजूवाला पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान उठाते हुए भ्रष्टाचार करने का भी आरोप लगाया।

खाजूवाला पुलिस थाने पर प्रदर्शन करते हुए लोग।

ये रहे प्रदर्शन में उपस्थित
इस मौके पर मखन सिंह राठौड़, फूलदास स्वामी, पवन पंचारिया, गोपाल किशन तिवाड़ी, प्रकाश मालू, मदन सिहाग, रेवन्त राम भादू, पुरूषोत्तम सारस्वत, शंकर पारीक, मखन सिंह, जगविंदर सिद्धु, बलराज गैरा, श्यामलाल जांगीड़, हंसराज, रामकुमार, मोहनलाल, राजीव कुमार, महावीर सोनी, रघुवीरसिंह खिंची, नरेंद्र गोदारा, जगविन्द्र सिंह, भोजराज मेघवाल, राकेश कस्वां, सुमेर सिंह सोढ़ा आदि प्रमुख लोग उपस्थित रहे।