मंगलवार को शिष्ट मण्डल जयपुर जाकर खाजूवाला को बीकानेर में ही रखने की करेगा मांग
खाजूवाला, खाजूवाला क्षेत्र का अब जिला अनुपगढ़ होगा। यह लगभग तय हो गया है। वहीं सरकारी अधिकारियों ने भी इसके समस्त दस्तावेज राज्य सरकार को भेज दिए है। जिससे अब खाजूवाला में विरोध के स्वर एक बार फिर से तेज हो गए है। खाजूवाला वासी बीकानेर जिले में ही रहना चाहते है।
राजस्थान में नए 19 जिलों की जैसी ही घोषणा हुई उसके बाद खाजूवाला को अनुपगढ़ में शामिल करने की बात भी चली। लोगों ने कयास लगाया कि शायद खाजूवाला जो कि बीकानेर जिले का अंग है उसे अनुपगढ़ में नहीं जोड़ा जाएगा। लेकिन अब यह पूर्णतया तय हो चुका है कि खाजूवाला को अनुपगढ़ जिले में शामिल किया जाएगा। जिसको लेकर राज्य सरकार को अधिकारियों समस्त दस्तावेज भेज दिए है। जिसके बाद अब राजनीति गलियारों व क्षेत्र में विरोध के स्वर एक बार फिर से शुरू हो गए है। लोगों का कहना है कि वे बीकानेर जिला छोडक़र नए जिले अनुपगढ़ में शामिल नहीं होना चाहते है। अगर खाजूवाला अनुपगढ़ जिले में शामिल हुआ तो खाजूवाला का विकास 20 सालों के लिए रूक जाएगा। वहीं मिली जानकारी के अनुसार खाजूवाला क्षेत्र अनुपगढ़ में जा रहा है तो वहीं दंतौर का क्षेत्र ० आरडी, आनन्दगढ़, बल्लर, केएचएम व दंतौर बीकानेर जिले में रहेंगे। जिसके बाद लोगों में काफी रोष व्याप्त है। इस रोष के चलते अब लोग सक्रिय हुए है तथा जल्द ही एक शिष्ट मण्डल जयपुर जाकर खाजूवाला को बीकानेर जिले में ही रखने की मांग करेगा। इस शिष्ट मण्डल में जनप्रतिनिधि, मण्डी के प्रबुद्ध नागरिक तथा अधिकवक्तागण होंगे।