महाजन, विफा के राष्ट्रीय अधिवेशन में नाथद्वारा आए फाउंडेशन के पदाधिकारियों को क्षेत्र की देव दर्शन यात्रा करने का अवसर मिला। चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी के अग्रज भ्राता महेंद्र जोशी के सानिध्य में क्षेत्र के आली स्थित शनि महाराज मंदिर, मंडफिया के सांवलिया सेठ मंदिर सहित भादसोड़ा के प्रकाट्य स्थल का दर्शन किया गया। देवस्थान भ्रमण कार्यक्रम में विफा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य व सारस्वत कुंडीय के राष्ट्रीय अध्यक्ष सत्यनारायण भारद्वाज, पंजाब प्रदेशाध्यक्ष सहदेव सारस्वत, जॉन प्रदेश उपाध्यक्ष एल डी तावनिया, बीकानेर जिला अध्यक्ष शिवरतन ओझा, हनुमानगढ़ जिला अध्यक्ष कालूराम ओझा, संगरिया चैप्टर के सुनील सारस्वा तथा कार्यकारिणी सदस्य शिवभगवान सारस्वत शामिल रहे। अतिथियों का सांवलिया सेठ प्रन्यास द्वारा दुपट्टे व प्रसाद से स्वागत किया गया। इस मौके पर भीलवाड़ा के सभापति राकेश जी पाठक, भीलवाड़ा के उद्योगपति सुरेश जी जी ओझा, चितोड़ के वरिष्ठ समाजसेवी मुरली जी व्यास से शिष्टाचार भेंट की गई। सांसद जोशी के गृहक्षेत्र भागसोड़ा में महेंद्र जोशी, गजेंद्र गौड़ की ओर से जलपान के साथ आतिथ्य सत्कार कि कीया गया।
विफ़ा के सदस्यों ने इस अभूतपूर्व भ्रमण कार्यक्रम हेतु महेंद्र जोशी सहित सांसद सीपी जोशी का हृदय से आभार व्यक्त किया।