Devotees also hit Baba's court on the second day
rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

खाजूवाला, ग्राम पंचायत 5 केवाईडी 32 हैड में दो दिवसीय लोक देवता बाबा रामदेव का मेला समापन हुआ। मेले में दूर दूर से श्रद्धालुओं ने पहुंचकर बाबा के मत्था टेककर मनौतियां मांगी। पहले व दूसरे दिन भी मेला धूम धाम से भरा गया। मेले में आए हुए श्रद्धालुओ के लिए न्यू इंडियन क्लब लंगर सेवा समिति द्वारा लगर लगाया गया। मेले में कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन भी हुआ और शाम को बाबा रामदेव का जागरण भी लगाया गया। मेले में मिठाई, खिलौना, प्रसाद, जूस, पकोड़े व मनिहारी आदि दुकाने लगाई गई।