खाजूवाला, बीकानेर जिले की खाजूवाला विधानसभा के पूगल तहसील के भानीपुरा ग्राम पंचायत में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में पहुंचकर विभिन्न संगठनों ने क्षेत्र की ज्वलंत समस्याओं के बारे में अवगत करवाया गया। मुख्यमंत्री से मिलकर समस्याओं के समाधान की मांग की। खाजूवाला विधायक विश्वनाथ मेघवाल ने क्षेत्र की समस्याओं के बारे में अवगत करवाया तो मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि आप एक काम मांगोगे मैं आपको पांच काम दूंगा। आप अपने क्षेत्र के आमजन से जुड़े जनहित के कार्य बताए सभी कार्यो को प्राथमिकता से करवाया जाएंगे। विकास में किसी भी प्रकार से कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। विभिन्न संगठनों द्वारा मूलभूत सुविधाओं व क्षेत्र की समस्याओं के बारे में अवगत करवाया गया।

भारतीय किसान संघ द्वारा इंदिरा गांधी नहर परियोजना को चार में से दो समूह चलाने की मांग मुख्यमंत्री के सामने उठाई गई। ज्ञापन में बताया गया कि इंदिरा गांधी नहर का सिंचाई पानी का वरियता क्रम 14 दिसंबर 2023 तक 4 में से दो समूह में बनाया गया था तथा इस वरीयता क्रम के अनुसार किसानों ने अपने खेतों में फसल की बीजाई की थी। 30 दिसंबर 2023 से तीन में से एक समूह में वरीयता क्रम किया गया। जो किसानों के हित में नहीं है। डैम में 1556 फीट पानी की मात्रा है। आपकी पूर्ववर्ती सरकार ने 2004 में किसानों के आंदोलन के कारण पौंग डैम में 1280 फीट में किसानों को पानी दिया गया था। अब यदि चार में से दो समूह में पानी नहीं चलाया तो किसान तो उजड़ेगें ही आपकी सरकार को भी राजस्व कम प्राप्त होगा। इसलिए चार में से दो समूह में पानी चलाया जाए।
कृषि विभाग द्वारा बनाई जाने वाली कृषि डिग्गियों की लॉटरी प्रक्रिया को बंद कर पुनः पहले आओ पहले पाओ की घोषणा करके कृषि डिग्गियों का अनुदान बढ़ाने की मांग की गई। जिसमें बताया गया कि कृषि डिग्गियों के निर्माण के लिए अधिकतम 3 लाख रुपए दिए जा रहे हैं। जो कि वर्तमान महंगाई में काफी बढ़ गई है, इसलिए कृषि डिग्गियों की अनुदान राशि अधिकतम राशि 5 लाख रुपए की जावे। भारतीय किसान संघ द्वारा भारतीय किसान संघ द्वारा बीकानेर जिले के किसानों को आदान अनुदान व फसल बीमा क्लेम देने हेतु मुख्यमंत्री से मांग की गई। बीकानेर जिले में सन 2018 से लेकर 2023 तक खरीफ व रबी की फसल कभी पानी की कमी से तो कभी आंधी तूफान से तो कभी सर्दी के प्रकोप से नष्ट हो गई थी। रबी 2023 में अत्यधिक सर्दी पड़ने के कारण किसानों की पूरी फसल चौपट हो गई थी। जिसमें स्थानीय प्रशासन ने सर्वे अनुसार 70,80 प्रतिशत नुकसान माना। लेकिन आज तक 40-50 किसानों को मुआवजा राशि का भुगतान हुआ है। जबकि फसल सभी किसानों की नष्ट हुई है। प्रशासन से पूछने पर प्रशासन द्वारा एक ही जवाब मिलता है कि मुआवजा आएगा। स्थानीय प्रशासन सर्वे अनुसार 70,80 प्रतिशत नुकसान होने के बावजूद फसल बीमा कंपनी ने अभी तक फसल बीमा क्लेम की राशि का भुगतान भी किसानों को नहीं किया। जबकि बीमा कंपनी बैंकों के माध्यम से समय-समय पर किसानों के खाते से प्रीमियम फसल बीमा कंपनी में काट लेती है। इसलिए सन 2018 से 2023 तक बीमा क्लेम दिलवाले की मांग भी भारतीय किसान संघ द्वारा की गई।
खाजूवाला नगरपालिका आबादी क्षेत्र को विकास मंडी विकास समिति से नगरपालिका खाजूवाला में स्थानांतरण करने को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया गया। जिसमें बताया गया कि खाजूवाला में 70 वर्षों से निवास करें लोगों को पट्टे बनाने में समस्या आ रही है। मंदिर, गुरुद्वारा, मस्जिद, धर्मशाला आदि के पट्टे बनाए जाने में भी अड़चन आ रही है। मण्डी विकास समिति भूमि को नगरपालिका भूमि में स्थानांतरण करने को लेकर ग्रामीणों द्वारा ज्ञापन दिया गया।
खाजूवाला में खोखा, रेहड़ी छप्पर धारकों को अभी तक स्थाई जगह नहीं मिलने की समस्या को लेकर मुख्यमंत्री को अवगत करवाया गया।
श्री गुरु जंभेश्वर मंदिर एवं धर्मशाला चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा श्री गुरु जंभेश्वर मंदिर में धर्मशाला ट्रस्ट के पट्टे को लेकर मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया गया। श्री गुरु जंभेश्वर मंदिर एवं धर्मशाला चैरिटेबल ट्रस्ट खाजूवाला 40 वर्षों से कार्य कर रहे हैं।खाजूवाला मंडी बीकानेर से 113 किलोमीटर दूर एक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित है। इस इलाके में किसानों के ठहरने के लिए बिश्नोई धर्मशाला है। यह संस्था देव स्थान विभाग से दिनांक 24 मई 1990 से पंजीकरण संस्था का हर वर्ष ऑडिट किया जाता है। संस्था में सार्वजनिक धर्मशाला है जिसमें हर धर्म जाति वर्ग के लोग रहते हैं। इस संस्था में वन्य जीव की रक्षा के महत्वपूर्ण कार्य संपादित होते हैं। एक जीव रक्षा कार्यालय भी है। श्री गुरु जंभेश्वर भगवान का भव्य मंदिर बना हुआ है। जिसमें हर अमावस्या को हवन यज्ञ होता है मेला लगता है। वर्ष में फाल्गुन व आसोज की अमावस्या को क्षेत्र में विशाल मेला लगता है। मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर सार्वजनिक ट्रस्ट को नि:शुल्क भूमि आवंटन करने एवं लोक कल्याणकारी शासन का परिचय देकर भूमि आवंटन करने के लिए ज्ञापन दिया गया।

करणी विकास सेवा समिति द्वारा मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर पुलिस थाना के सामने करणी माता मंदिर का पट्टा जारी करने की मांग की गई। ज्ञापन में बताया गया कि पुलिस थाना के सामने करणी माता मंदिर जो 25 वर्ष पूर्व खातेदारी भूमि से खरीदकर करणी माता के मंदिर का निर्माण किया गया। इस भू-भाग पर चारदीवारी भी की जा चुकी है। करणी माता मंदिर का पट्टाजारी करने की मांग की गई।
विभिन्न संगठनों में ज्ञापन देते समय खाजूवाला पंचायत समिति प्रधान ममता बिरड़ा, सीसीबी चेयरमैन भागीरथ ज्याणी, नगर पालिका अध्यक्ष अशोक फौजी, प्रधान प्रतिनिधि धर्मपाल बिरड़ा, एडवोकेट मक्खन सिंह, भाजपा मण्डल अध्यक्ष राधेश्यम गोदारा, श्री गुरू जम्भेश्वर चेरिटेबल ट्रस्ट अध्यक्ष प्रशान्त सियाग, भारतीय किसान संघ के शिवदत्त सीगड़, किसान नेता थान सिंह भाटी, एडवोकेट भूपेन्द्र सिंह, सरपंच मांगीलाल मेघवाल सहित आदि उपस्थित रहे।