बीकानेर: गठित हुई अलग-अलग टीमें, अब अपने स्तर पर करेंगे कार्यवाही

बीकानेर। खान निदेशालय प्रदेश के जिलों में अब अपने स्तर पर अवैध खनन, निर्गमन और भंडारण के खिलाफ कार्यवाही कराएगा। इसके लिए अलग-अलग टीमें गठित की हैं जो महीने में कम से कम 4 बार ड्रोन से भी जांच करेंगी। जिलों में अवैध खनन, निर्गमन, भंडारण, रवन्नाओं में गड़बड़ी, ओवरलोडिंग की लगातार शिकायतों को देखते हुए खान निदेशालय स्तर पर चैकिंग दल गठित किए गए हैं। ये दल जिलों में जाकर आकस्मिक चैकिंग करेंगे और कार्यवाही करेंगे। एमई-एएमई और वरिष्ठ भूवैज्ञानिक स्तर के अधिकारियों को इन दलों का इंचार्ज बनाया गया है जिनका कार्यक्षेत्र एक वृत्त में आने वाले समस्त जिले होंगे। कार्यवाही के दौरान ये दल संबंधित वृत्त के अधीक्षण अभियंताओं से संपर्क और समन्वय कर जरूरत पड़ने पर जिला प्रशासन से सहयोग लेंगे। वृत्त एसएमई इन दलों को तकनीकी सहयोग भी करेंगे। प्रत्येक माह में कम से कम 10 दिन आकस्मिक निरीक्षण करना होगा। इसके अलावा 4 प्रकरणों की जांच आवश्यक रूप से ड्रोन सर्वे से की जाएगी। खान निदेशक एमपी मीणा ने जांच दलों के इंचार्ज से कहा है कि अवैध खनन और परिवहन के दर्ज मामलों में जहां तक संभव हो, वाहन को जब्त कर गहराई से जांच कर पंचनामा बनाकर या अंतिम निस्तारण की कार्यवाही की जाए।