rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

मसाज की आड़ में चल रहा था गंदा खेल, पुलिस ने मारी रेड, 4 युवतियां पकड़ी गईं, भनक लगते ही संचालक फरार

R.खबर ब्यूरो। बाड़मेर शहर के चौहटन सर्किल स्थित एक स्पा सेंटर पर मंगलवार को पुलिस ने अनैतिक गतिविधियों की सूचना पर छापा मारा। डीएसपी रमेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में कोतवाली थाना पुलिस की टीम ने स्पा सेंटर पर दबिश दी, जहां मसाज की आड़ में अवैध गतिविधियां चल रही थीं।

पुलिस की कार्रवाई की भनक लगते ही स्पा संचालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने चार युवतियों और एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवतियों में से चार को शांति भंग के आरोप में रखा गया है, जबकि एक नाबालिग युवती को संरक्षण में लिया गया है।

डीएसपी शर्मा ने बताया कि स्पा सेंटर की तलाशी के दौरान कई संदिग्ध वस्तुएं और दस्तावेज बरामद किए गए। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यह जगह लंबे समय से अवैध गतिविधियों का केंद्र बनी हुई थी।

पुलिस फिलहाल पूछताछ कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि गिरफ्तार किए गए लोग कहां के रहने वाले हैं, कब से यहां काम कर रहे थे और उनका संचालक से क्या संबंध है। साथ ही स्पा सेंटर के दस्तावेजों और कर्मचारियों के वेरिफिकेशन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।

बाड़मेर शहर में लंबे समय से स्पा सेंटर की आड़ में इस तरह की शिकायतें मिलती रही हैं। पुलिस समय-समय पर कार्रवाई करती रही है, लेकिन कुछ ही समय बाद सेंटर फिर से सक्रिय हो जाते हैं। इस बार पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए संचालक की गिरफ्तारी और पूरे नेटवर्क तक पहुंचने की तैयारी शुरू कर दी है।