खाजूवाला, जहां बनना चाहिए सार्वजनिक पार्क, वहां चहूंओर गन्दगी का आलम ही आलम देखने को मिल रहा है। आस-पास के लोगों का जीना दूभर हो गया है।
गन्दा पानी और बरसाती पानी इन दिनों मण्डी वालों के लिए आफत बना हुआ है। चहूंओर गन्दगी ही गन्दगी का आलम देखने को मिल रहा है जिससे बीमारियां फैलने की आशंका बनी हुई है। सब्जी मण्डी से रोड़वेज बस स्टैण्ड जाने के लिए मुख्य मार्ग पर नाले से निकला गन्दा पानी जमा होने पर सड़ांध मार रहा है जिससे आमजन का जीना दूभर हो रहा है। वहीं टेªक्टर मार्केट में जहां सार्वजनिक पार्क बनना चाहिए, वहां इन दिनों गन्दा पानी एकत्रित है। आमजन का कहना है कि वर्षों से पार्क बनाने की बात कही जा रही है लेकिन आज तक सार्वजनिक पार्क नहीं बनाया गया। ट्रैक्टर मार्केट का सबसे नीचा हिस्सा होने के कारण अक्सर नाले का गन्दा पानी और बरसाती पानी एकत्रित होने से आमजन के लिए आफत बनता है। प्रशासन इस ओर ध्यान दे जिससे कि आमजन के लिए सार्वजनिक पार्क का निर्माण किया जा सके।
पार्क की जगह गन्दा पानी मार रहा है सड़ांध
