आपदा प्रबंधन मंत्री ने विभिन्न स्थानों पर महंगाई राहत शिविर का किया निरीक्षण


खाजूवाला, आपदा प्रबंधन मंत्री गोविंद राम मेघवाल ने गुरुवार को खाजूवाला विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर आयोजित महंगाई राहत एव प्रशासन गांवों के संग शिविरों का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ गांव, ढाणी और कस्बे में अंतिम छोर तक बैठे हुए पात्र व्यक्ति को मिले, इसके लिए सरकार कृत संकल्प है। उन्होंने कहा कि यह शिविर सरकार की इसी संवेदनशील सोच का परिणाम है।
आपदा प्रबंधन मंत्री ने ग्राम पंचायत गुल्लूवाली के शिविर की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने शिविरों के विभिन्न स्टॉल्स का अवलोकन किया और अब तक की प्रगति जानी। प्रभारी एवं अन्य कार्मिकों को गंभीरतापूर्वक कार्य करने के दिशा निर्देश दिए। उन्होंने आमजन की समस्याएं सुनी और तुरंत निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। इस दौरान उन्होंने शिविर में आए लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड सौंपे। उन्होंने गुल्लूवाली उपस्वास्थ्य केंद्र का पट्टा एएनएम को सौंपा।
इस अवसर पर उपखंड अधिकारी श्योराम, तहसीलदार दर्शना इंदलिया, बीडीओ राजेंद्र जोईया, पीएचईडी के एईएन आलोक गुप्ता, सरपंच शारदा देवी उपस्थित रहे।