rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

बीकानेर, आपदा प्रबंधन एवं सहायता विभाग मंत्री श्री गोविंद राम मेघवाल ने पवित्र रमजान महीने के 22वें रोजे के मुबारक मौके पर रविवार को दंतौर मदरसा में आयोजित रोजा इफ्तार दावत में शिरकत की।

इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के रोजेदारों से मुलाकात की और उन्हें पवित्र रमजान माह की मुबारकबाद दी तथा क्षेत्र में अमन, चैन और खुशहाली की कामना की। साथ ही यहां की गंगा-जमुनी तहजीब को बनाए रखने का आह्वान किया। रोजा इफ्तारी से पहले दुआ व फातिहा, फिर नमाज पढ़ी गई।

इस दौरान खालक खां, सियासर सरपंच खलील खां, बल्लर सरपंच सदीक खां, 17 केएचएम सरपंच शेर मोहम्मद, सम्मेवाला के करीम खां, अशोक कड़वा, सुभान खां, श्रवण राम मेघवाल, डूंगरराम नायक, पंकज सारस्वत, अल्लार खां, नजरू खां, मांगे खां, अब्दुल्ला, याकूब खां, नजर हुसैन दहिया, मारूफ मोलवी, लाखे खां और यारू खां सहित क्षेत्र के अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। इससे पहले आपदा प्रबंधन मंत्री ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी तथा उनके निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।