











खाजूवाला, खाजूवाला पुलिस थाना में वृताधिकारी अंजुम कायल की अध्यक्षता में बुधवार को ग्राम रक्षकों व सीएलजी सदस्यों और जनप्रतिनिधियों की बैठक आयोजित हुई। जिसमें थानाधिकारी रमेश सर्वटा सहित जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
बैठक में वृताधिकारी अंजुम कायल ने कहा कि इलाके में कानून व शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है। उन्होंने कहा कि अंवाछनीय गतिविधियों व अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के हर संभव प्रभावी कार्रवाई करने व रोकथाम करने का प्रयास पुलिस लगातार कर रही है। कायल ने कहा कि पुलिस द्वारा अपराधों की रोकथाम में आमजन समेत जागरूक लोगों का सहयोग अपेक्षित है। उन्होंने जनप्रतिनिधियों को साइबर क्राइम के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि किसी भी प्रकार के संभावित अपराध के बारे में पुलिस को समय पर सूचना देकर जागरूकता का परिचय दें। सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए यातायात नियमों की अनिवार्यता से पालना करने का आग्रह किया। इसके साथ ही सीएलजी सदस्यों ने सीमावर्ती क्षेत्र खाजूवाला में हो रहे नशे के कारोबार पर प्रभावी रोक लगाने की मांग रखी। सदस्यों ने खाजूवाला मंडी में बिगड़ी ट्रैफिक व्यवस्था में जल्द सुधार करने की भी मांग रखी।

