बीकानेर: गाड़ी पार्किंग पर विवाद, दो पक्षों में पत्थरबाजी, 4 लोग गिरफ्तार
बीकानेर। गंगाशहर की गोपेश्वर बस्ती में गाड़ी पार्किंग पर दो पक्षों में विवाद हो गया। दोनों पक्षों की ओर से एक-दूसरे पर पथराव किया गया। पुलिस ने मौके से चार लोगों को गिरफ्तार किया है। गोपेश्वर बस्ती निवासी दो पक्षों में अनबन चल रही थी। सोमवार को सायंकाल पिकअप गाड़ी की पार्किंग पर दोनों पक्षों के लोगों में झगड़ा हो गया। इस दौरान दोनों ओर से एक-दूसरे पर पथराव किया गया। इत्तला मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पत्थरबाजी करने वाले ज्यादातर लोग मौके से भाग गए। चार लोगों को पकड़ा है। इनमें इन्द्र बिश्नोई, किसनसिंह, तिलक गहलोत व शशिकांत माली शामिल हैं। पथराव की घटना से एकबारगी इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने पहुंचकर स्थिति को संभाला। एसएचओ समरवीरसिंह ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से रिपोर्ट दी गई है। परस्पर मुकदमे दर्ज कर जांच की जाएगी।