दुकान के सामने कार खड़ी करने का विवाद, दुकानदार पर पड़ोसी और उसके परिवार ने लोहे की रॉड से किया हमला

दुकान के सामने कार खड़ी करने का विवाद, दुकानदार पर पड़ोसी और उसके परिवार ने लोहे की रॉड से किया हमला

अनूपगढ़ के मुख्य बाजार में स्थित पेट्रोल पंप के पास एक दुकानदार पर उसके पड़ोसी और उनके परिवार के सदस्यों ने लोहे की रॉड से हमला कर दिया। घटना में दुकानदार गौरव मिढ़ा घायल हो गया। घायल गौरव को उसके भाई सौरव और अन्य दुकानदारों ने अनूपगढ़ के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया। वहां उसका इलाज जारी है। दुकानदार के भाई ने इस घटना की सूचना अनूपगढ़ पुलिस थाने में दी। सूचना मिलने पर हेड कांस्टेबल शेर सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। घायल गौरव ने पुलिस को बताया कि उसने दुकान के पड़ोसी सुनील वधवा को अपनी दुकान के सामने गाड़ी खड़ा करने से मना किया था। इससे नाराज होकर सुनील ने अपने भाई, बेटे और भतीजे के साथ मिलकर उस पर हमला कर दिया।

गौरव ने पुलिस को बताया कि उसकी मुख्य बाजार में पेट्रोल पंप के पास गौरव एजेंसी के नाम से अंडों की दुकान है। जब वह दुकान पर बैठा था, तब एक व्यक्ति अपनी गाड़ी लेकर आया। गाड़ी खड़ी करने के लिए जब वह चालक वहां रखे बैरिकेट्स हटाने लगा तो पड़ोसी सुनील वधवा ने उसे ऐसा करने से मना कर दिया। हेड कांस्टेबल ने बताया कि घायल गौरव मिढ़ा के बयानों के आधार पर पुलिस ने मामले में अनुसंधान शुरू कर दिया है।