खाजूवाला, जय माँ करणी कृपा शिक्षण संस्थान 5 डीडब्ल्यूडी में संस्था के भामाशाह अध्यापक राजेश परिहार ने संस्था में जरूरतमंद छात्र व छात्राओ को गर्म कोट व स्वेटर वितरित की।

इस मौके पर संस्था प्रधान भोजराज ऐचरा, व्यवस्थापक भिराज बेनीवाल व सचिव सुशील सहारण व संस्था स्टाफ व अभिभावक भी उपस्थित रहे। संस्था प्रधान व अभिभावकों ने भामाशाह समाजसेवी राजेश परिहार का उनके नेक कार्य हेतु आभार व्यक्त किया। 30 छात्र छात्राओं को स्वेटर व कोट वितरित किये गए।