बीकानेर, खाद्य सुरक्षा की आवश्यकता वाले बेसहारा और जरूरतमंद व्यक्तियों को खाद्यान्न मदद के लिए जिले में पुनः सर्वे करवाया जाएगा। जिला कलेक्टर नमित मेहता ने इस संबंध में नगर निगम आयुक्त, सीईओ जिला परिषद, सभी उपखंड अधिकारी और नगर पालिकाओं के अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। जिला कलेक्टर ने सभी अधिकारियों सेे 3 अगस्त तक सर्वेे प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए हैं।
आदेशानुसार ऐसे परिवार और व्यक्ति जो खाद्य सुरक्षा से वंचित रह गए और उन्हें खाद्यान्न सुरक्षा की आवश्यकता है, ऐसे परिवारों का सर्वे करवाते हुए उन्हें लाभान्वित किया जाएगा।
जिला कलेक्टर मेहता ने जारी किए आदेश
