जिला कलेक्टर नमित मेहता ने किया निरीक्षण

खाजूवाला, जिला कलेक्टर नमित मेहता बुधवार को सीमावर्ती क्षेत्र के दौरे पर रहे। यहां उन्होंने पहले पूगल के सम्मेवाला में प्रशासन गांवों के संग अभियान का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आमजन के कार्य समय पर निस्तारण करने के निर्देश दिए।वही खाजूवाला में उपखंड कार्यालय, तहसील, पंचायत समिति सहित व पुलिस थाने का निरीक्षण किया।

सीमावर्ती क्षेत्र खाजूवाला में जिला कलेक्टर के पहुंचने की सूचना के बाद जागरूक लोग मंडी की समस्याओं को लेकर पहुंचे। जहां पर लोगों ने सब्जी मंडी को नई मंडी में स्थानांतरण करने की मांग की। वही प्राइवेट बसों का संचालन दन्तोर रोड पर बनाए गए बस स्टैंड से संचालन करने की मांग की।

खाजूवाला में वार्ड नंबर 17 में बनाई जा रही सीसी ब्लॉक सड़क की गुणवत्ता व लेवलिंग तथा सड़क के भर्ती की जांच करवा कर सड़क निर्माण करवाने के आदेश दिए।

मिडिया से रुबरु होते हुए कोविड के थर्डवेव को लेकर जिला क्लेक्टर ने कहा कि सेकंड ग्रेड के बाद प्रशासन ने ग्रामीण स्तर पर ऑक्सीजन प्लांट सहित अन्य व्यवस्थाएं माकूल कर ली है। यदि कोई कोविड पेशेंट आएगे तो कोशिश रहेगी कि जो माइंड पेशेंट है उन्हें जिला अस्पताल में ना भेजकर ब्लॉक स्तर पर बनाई गई हॉस्पिटलों में ही उनका उपचार किया जाएगा। इस मौके पर उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, सहित जिला परिषद सीईओ अनेक अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।