भारतीय किसान संघ की जिला स्तरीय बैठक, समस्याओं को लेकर सौपा जिला कलेक्टर को ज्ञापन

खाजूवाला, भारतीय किसान संघ की जिला स्तरीय बैठक शकुंतला भवन में जिलाध्यक्ष कैलाश जाजड़ा की अध्यक्षता में सोमवार को संपन्न हुई। बैठक में संगठन के कार्यों पर विस्तार से चर्चा करते हुए किसानों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया।

जिलाध्यक्ष कैलाश जाजड़ा ने बताया कि सोमवार को भारतीय किसान संघ की जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गई। जिसमें संगठन की समस्याओं व कार्यों पर विस्तार से चर्चा करते हुए किसानों की फसल बीमा क्लेम, सिंचाई पानी, क्रेडिट को. सोसाइटी में हो रही धांधली सहित अन्य समस्याओं को लेकर संघ ने जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल से मिलकर ज्ञापन सौंपा।

जिला कलेक्टर ने किसानों की समस्याओं को विस्तार से सुना व समस्याओं के समाधान का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर प्रांत मंत्री भवानी शंकर, प्रदेश मंत्री विनोद धारणिया, प्रांत मंत्री ओम सिंह, छतरगढ़ तहसील अध्यक्ष बागाराम प्रजापत, मंत्री रामावतार शर्मा, जिला मंत्री शिवदत्त सिगङ खाजूवाला, मोहन सिंह, राजेन्द्र सिंह, राम सिंह, सोमदत्त भादू सहित अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।