संभागीय आयुक्त ने किया एसडीएम कार्यालय का निरीक्षण

खाजूवाला, उपखण्ड कार्यालय के वार्षिक निरिक्षण हेतु संभागीय आयुक्त भंवर लाल मेहरा पहुंचे। इस दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा उन्हें गार्ड ऑफ़ ऑनर दिया गया। संभागीय आयुक्त भंवर लाल मेहरा ने अधिकारियों से वार्ता करते समय कहा कि क्षेत्र में नशे पर लगाम लगाई जाये।आमजन को समझाकर नशे में व्यय होने वाले खर्च को बच्चों की शिक्षा पर खर्च करने हेतु प्रेरित करें। जिप्सम अवेद खनन नहीं हो इसके लिये दिशा निर्देश दिये। मतदाता सूचियों के पुनः निरक्षण पर बोलते हुए कहा कि किसी भी मतदाता का अनावश्यक नाम नहीं काटा जाये। नाम काटने से पहले उसे सूचित किया जाये।कोई भी योग्य मतदाता का नाम जुड़ने से वंचित नहीं रहे।इस दौरान मेहरा ने कहा कि उपखण्ड कार्यालय का कार्य संतोषजनक पाया गया। निरीक्षण के दौरान वृताधिकारी देवानन्द, तहसीलदार गिरधारी सिंह, थानाधिकारी रमेश सर्वटा आदि अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।