डॉक्टर ने होटल में सुसाइड किया, पुलिस ने दरवाजा खोलकर शव निकाला

एक होटल में डॉक्टर ने सुसाइड कर लिया। तीन दिन पहले गुजरात हॉस्पिटल की कॉल पर आंध्रप्रदेश से एक न्यूरोसर्जन इंटरव्यू देने आए हुए थे। वह होटल मोरचंग में ठहरे थे। सुबह देर तक उन्होंने दरवाजा नहीं खोला। होटल के कर्मचारियों ने दरवाजा खटखटाया और आवाज लगाई, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला।

यह देख होटल मालिक ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी। देखा तो डॉक्टर बेड पर बेसुध पड़ा था। तुरंत एम्बुलेंस से हॉस्पिटल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने न्यूरो सर्जन को मृत घोषित कर दिया।

मामला बाड़मेर के कोतवाली थाना इलाके का मंगलवार दोपहर 3 बजे का है। घटना की सूचना मिलते ही होटल के नीचे लोगों की भीड़ जमा हो गई। बाड़मेर एसपी नरेंद्र सिंह मीना भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली।