rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

खाजूवाला, लालसोट में महिला चिकित्सक के आत्महत्या करने के मामले को लेकर खाजूवाला हॉस्पिटल में लगातार दूसरे दिन भी चिकित्सकों ने कार्य बहिष्कार जारी रखा। इसके साथ ही शुक्रवार को मेडिकल व लैब संचालकों ने भी अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर विरोध किया।
मेडिकल संचालक जे.एस. संधु ने कहा कि लालसोट चिकित्सक अर्चना शर्मा को आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाले दोषी लोगों को जब तक पुलिस गिरफ्तार नहीं करेगी व पुलिसकर्मियों पर ठोस कार्रवाई नहीं होगी तब तक विरोध जारी रहेगा।


चिकित्सा प्रभारी डॉ. अमरचन्द बुनकर ने बताया कि लालसोट मामला के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक शुक्रवार को दूसरे दिन भी कार्य बहिष्कार पर रहे। प्रदेश व्यापी आह्वान पर कार्य का बहिष्कार किया गया जल्द से जल्द मामले की उच्च स्तरीय जांच करवाने की मांग की है।
इसके साथ ही लगातार दो दिनों से हॉस्पिटल में पहुंचने वाले मरीजों को भी भारी परेशानियां उठानी पड़ रही है। 2 दिन से लगातार हॉस्पिटल बंद रहने के कारण मरीज परेशान हुए तो वही शुक्रवार को लैब व मेडिकल भी बंद होने के कारण मरीजों की परेशानी और बढ़ गई।