अरजनसर से साबनिया के बीच काटे दर्जनों अवैध कनेक्शन

जलदाय विभाग की कार्यवाही

(लूणाराम वर्मा)
महाजन,
कस्बे सहित समीपवर्ती गांवों में पेयजल आपूर्ति के लिए डाली गई पाइप लाइनों में अवैध कनेक्शनो के कारण जहां ग्रामीण व पशु पेयजल संकट का सामना कर रहे है वहीं अवैध कनेक्शन वाले लोग हरा चारा व सब्जियां उगा रहे है। अब स्थानीय जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियंता शांतनु पांडे ने इन अवैध कनेक्शनों के खिलाफ कदम उठाते हुए काटने की कार्यवाही शुरू की है। जिससे गांवों में पेयजल आपूर्ति सुचारू होने लगी है।

गौरतलब है कि क्षेत्र के फूलेजी, जसवंतसर, साबनिया, मनोहरिया सहित अन्य गांवों में जलापूर्ति के लिए डाली पानी की मुख्य पाइप लाइनों में लोगों ने बड़ी संख्या में अवैध कनेक्शन कर रखे है। जिससे गांवों में लोग भीषण गर्मी में पानी की तंगी झेल रहे है। गांवों में पशुओं को भी प्यास बुझाने के लिए भटकना पड़ रहा है। पानी के अभाव में गांवों में जहां जीएलआर, होद आदि खाली है वहीं लोग पेयजल के पानी से सब्जियां उगा रहे है। अब ग्रामीणों के सहयोग से जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियंता शांतनु पांडे ने अवैध कनेक्शनों के खिलाफ कदम उठाया है। कनिष्ठ अभियंता पांडे ने बताया कि कनेक्शन काटने की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी। बुधवार को राजियासर पुलिस थाने से जाप्ता लेकर अरजनसर से साबनिया के बीच मुख्य पाइप लाइन से करीब तीस कनेक्शन काटे गए। कुछ दिन पूर्व फूलेजी के ग्रामीणों ने लोहे की मुख्य पाइप लाइन में दुबारा अवैध कनेक्शन होने की जानकारी दी थी। जिस पर मंगलवार को कनिष्ठ अभियंता के नेतृत्व में कार्यवाही की गई। ग्रामीणों को एक हजार रूपए प्रति टैंकर के हिसाब से पानी खरीदना पड़ रहा था। इन अवैध कनेक्शनो के खिलाफ गांव के जागरूक लोग सक्रिय हुए व जलदाय विभाग एवं प्रशासन से अवैध कनेक्शन हटवाने की गुहार लगाई। कनिष्ठ अभियंता पांडे ने बताया कि मनोहरिया व अन्य गांवों को जाने वाली पाइप लाइनों में हुए अवैध कनेक्शन हटाने की कार्यवाही जारी रखी जाएगी। उन्होंने बताया कि दुबारा अवैध कनेक्शन करने पर मुकदमा दर्ज करवाया जाएगा। पांडे ने बताया कि महाजन बाजार में भी पेयजल आपूर्ति की पुख्ता व्यवस्था करने के लिए पाइप लाइन डालने की कार्यवाही शुरू की गई है।