शराब पिलाकर युवक से करवाई धोखाधड़ी, हस्ताक्षर करवा खरीद लिया हजारों का सामान
हनुमानगढ़ में एक युवक के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। आरोपी ने युवक को अधिक मात्रा में शराब पिलाकर फाइनेंस कंपनी के कागजों पर हस्ताक्षर करवा लिए। इस धोखाधड़ी में करीब 75 हजार रुपए की रकम फाइनेंस करवाई गई। पीड़ित मलखेड़ा गांव निवासी अशोक कुमार (27) ने भादरा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उसने बताया कि 8 जून को उसी के गांव का रामपाल उसे भादरा ले गया। वहां उसे अधिक शराब पिलाने के बाद कई कागजों पर हस्ताक्षर करवा लिए। बाद में अशोक को पता चला कि रामपाल ने बजाज फाइनेंस कंपनी के कागजों पर उसके हस्ताक्षर करवाकर 39,990 रुपए और 35 हजार रुपए की रकम फाइनेंस करवा ली थी। इस पैसे से एसी, स्टेपलाइजर, स्टैंड, दो बैटरी और एक इन्वर्टर खरीद लिया गया।
रामपाल ने एसी के लिए 10,600 रुपए और बैटरी के लिए 15,700 रुपए नकद दिए। साथ ही अशोक के नाम पर एसी के लिए 3,927 रुपए की 8 किश्तें और बैटरी के लिए 2,927 रुपए की 8 किश्तें करवा लीं। अशोक को इस धोखाधड़ी का तब पता चला, जब बजाज कंपनी के कर्मचारी उससे किश्त वसूलने आए। 3 अगस्त को जब अशोक और उसके पिता काम कर रहे थे, तब रामपाल दो अन्य व्यक्तियों के साथ वहां पहुंचा। रामपाल ने अशोक पर कंपनी वालों को उसका नाम बताने का आरोप लगाते हुए जातिसूचक गालियां दीं और मारपीट की। जब अशोक के पिता बीच-बचाव करने लगे तो उनके साथ भी मारपीट की गई।
अशोक का आरोप है कि रामपाल ने धोखे से फाइनेंस के कागजों पर हस्ताक्षर करवाकर सारा सामान अपने घर में लगा लिया, जबकि अशोक ने यह सामान कभी खरीदा ही नहीं था। पुलिस ने रामपाल और दो अन्य के खिलाफ बीएनएस और एससीएसटी एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है। जांच भादरा वृताधिकारी संजीव कटेवा कर रहे हैं।