rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar


महाजन, महाजन थाना क्षेत्र के रामबाग में गुरुवार रात को तीन लोगों ने पहले साथ बैठकर शराब पी उसके बाद दो आरोपियों ने मिलकर तीसरे साथी की लाठियों से पीटकर हत्या कर दी। वारदात की सूचना मिलने पर महाजन पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर दोनों आरोपियों को राउंडअप किया है।


पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हरियाणा निवासी राकेश जाट का रामबाग निवासी साहबराम नायक के घर आना जाना था। गुरुवार को भी राकेश रामबाग आया हुआ था। शाम को राकेश, साहबराम नायक व रामबाग निवासी ओम सारण ने साथ बैठकर साहबराम के घर में शराब पी। शराब पीने के बाद तीनों का किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। झगड़े के दौरान तैस में आकर साहबराम नायक व ओम सारण ने राकेश पर लाठियों से हमला बोल दिया। जिससे राकेश की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात की सूचना मिलने पर महाजन थाने से एसआई बलवंत मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर महाजन अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया।


कुछ समय पहले हुई थी दोस्ती-
जानकारी के अनुसार मृतक व आरोपियों की दोस्ती कुछ समय पहले हुई थी। गांवों में घूमकर रामलीला का मंचन करने वाले प्रेम नायक के साथ राकेश भी आता था। रामबाग में रामलीला मंचन के दौरान राकेश भी रामलीला पार्टी के साथ आया हुआ था। तब प्रेम नायक के साथ उसका साहबराम नायक के घर आना जाना हो गया। और आपस में दोस्ती हो गई। दो पहले राकेश रामलीला पार्टी के साथ इस क्षेत्र में आया था। वह महाजन में एक होटल में रुका हुआ था। गुरुवार को वह रामबाग साहबराम नायक के पास चला गया। जहां शराब पार्टी हुई।