बाड़मेर, बाड़मेर जिले के गुड़ामालानी बेरीगांव होटल व पंचर की दुकान की आड़ में अवैध शराब व मादक पदार्थ बेचने वाला एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। वहीं, स्मैक बेच रहे एक युवक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर गुड़ामालानी पुलिस मौके पर पहुंची और 83 पव्वे अवैध शराब व 1 ग्राम स्मैक बरामद कर बाइक जब्त की है।
पुलिस के अनुसार बेरीगांव विश्नोई होटल और पंक्चर की दुकान की आड़ में अवैध शराब व स्मैक का कारोबार कर रहा है। भनक लगने पर ग्रामीणों ने होटल पर हंगामा कर दिया। नशे का कारोबारी युवक को मौका देकर बाइक छोड़कर भाग गया। सूचना पर गुड़ामालानी थाने से एएसआई सोनाराम, हेड कांस्टेबल हरसाराम मय टीम मौके पर पहुंचे। होटल की तलाशी लेने पर होटल पर 83 पव्वे अवैध शराब बरामद कर अशोक पुत्र रामलाल को गिरफ्तार कर लिया। वहीं बाइक में 1 ग्राम स्मैक बरामद कर बाइक को जब्त किया। वहीं दूसरा आरोपी प्रकाश मौके से फरार हो गया। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। ASI सोनाराम के मुताबिक ग्रामीणों से सूचना मिली थी बेरीगांव में होटल पर एक युवक स्मैक बेच रहा है पुलिस मय जाब्ता मौके पर पहुंची और होटल की तलाशी लेने पर 83 पव्वे अवैध शराब जब्त की। होटल से अशोक कुमार पुत्र रामलाल को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं आरोपी से खरीद-फरोख्त को लेकर पूछताछ की जा रही है। हेड कांस्टेबल हरसाराम ने बताया कि स्मैक बेच रहे प्रकाश नाम का युवक मौके से फरार हो गया। उसकी बाइक में 1 ग्राम स्मैक बरामद की। पुलिस युवक की तलाश कर रही है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है
होटल की आड़ में नशे का कारोबार : 83 पव्वे अवैध शराब, स्मैक, 1 बाइक की जब्त, एक गिरफ्तार दूसरा फरार
