rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

खाजूवाला, कोरोना महामारी के लंबे इंतजार के बाद अब स्कून मिलने वाली घडिय़ां आ गई है। ऐसे में बुधवार को कोरोना वैक्सीन का ट्रायल प्रदेश में पहुंच चुकी है। आगामी 16 जनवरी को वेक्सीनेशन लगाने का कार्य शुरु किया जाएगा। वहीं कोरोना वैक्सीन को बुधवार को बीकानेर जिलेभर में सात जगहों पर ड्राई रन किया गया। जिसके तहत खाजूवाला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ड्राई रन किया गया। ऐसे में बुधवार को फ्रंटलाइन के 25 हेल्थ वर्कर को कोरोना वैक्सीनेशन लगाने का पूर्वाभ्यास किया गया।
चिकित्सा प्रभारी अमरचंद बुनकर ने बताया कि कोरोना वैक्सीन के ड्राई रन के दौरान वैक्सीन लगाने आए हेल्थ वर्कर्स का टेंपरेचर चेक किया गया। हाथ सेनीटाइज करवाए गये और दस्तावेजों की जांच के बाद वैक्सीन लगाने का पूर्वाभ्यास किया गया। ताकि जब वास्तविकता में कोरोना वैक्सीन लगाने का समय आए तो सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रहे। इस मौके पर जिला समन्यवक महेन्द्र जासवाल भी उपस्थित रहे।