rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

खाजूवाला, खाजूवाला के भारत पेट्रोलियम के पेट्रोल पम्प बालाजी सर्विसेज से डीजल पेट्रोल लेने पर स्कीम के तहत दुबई जाने की लक्की ड्रा निकाली गई है। जिसमें खाजूवाला के चक 15 बीडी के युवक का नम्बर आ गया। जिसपर युवक को 50 हजार रुपए का चैक दिया गया है।
बालाजी सर्विसेज के हिमांशु बजाज ने बताया कि भारत पेट्रोलियम के पेट्रोल पम्प बालाजी सर्विसेज से डीजल, पेट्रोल भरवाने पर लक्की ड्रा में खाजूवाला के 15 बीडी के सुरेन्द्र कुमार ने दुबई का टूर जीता है। जिसे 50 हजार रुपए का चैक विक्रय अधिकारी गौरव दिवेदी व रामसिंह पुरोहित द्वारा गुरुवार को सुरेन्द्र कुमार को दिया गया। वहीं दूसरे नम्बर पर दीनण खां चक सियासर चौगान के मोटरसाईकिल निकाली है।