छतरगढ़, छतरगढ़ थाना अन्र्तगत एक युवक को प्रेम प्रसंग के चलते मारपीट कर जान से मारने का मामला सामने आया है। जिसपर पुलिस ने युवक की हत्या करने का मामला दर्ज कर लिया है।
थानाधिकारी ने बताया कि अमीर खां पुत्र नजरू खां जाति मुसलमान निवासी 1 एमएलके बी ग्राम पंचायत जालवाली तहसील घड़साना ने मामला दर्ज करते हुए बताया कि मेरा भतीजा अरशाद उम्र 25 वर्ष शनिवार को अपने दोस्तों से मिलने का कहकर घर से गया था। लेकिन रात्रि को घर नहीं पहुंचा। वहीं रविवार सुबह हमारे गाँव के एक युवक के पास सूचना आई की एक युवक की लाश लूणखां गाँव के 45 आरडी आबादी के पास पक्की सड़क के किनारे पड़ी है। जिसकी तस्वीर देखने पर पता चला कि यह मेरा भातीजा है। जिसपर हमने मेरे भतिजे के दोस्त कुलदीप व कपिल बिश्नोई से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि अरशाद की चक 45 आरडी के रहने वाली एक लड़की के साथ दोस्ती थी। जिससे मिलने के लिए अरशाद हम दोनों को साथ लेकर मोटरसाईकिल पर 45 आरडी आया। जहां लड़के के पिता मंजूर खां, भाई यारू खां, चाचा शरीफ खां, जांगीर खां, रांझे खां व रोशन खां तथा करीब 8-10 ने एक राय होकर अरशद के साथ मारपीट तथा हम मौके पर भागने में सफल हो गए। वहीं अरशद को गम्भीर चोटे पहुंचाई तथा हत्या कर दी है। जिसपर छतरगढ़ पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 302, 323, 341, 143 भारतीय दण्ड संहिता में मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।